हल्द्वानी: मामा के बेटे की हरकतों से परेशान होकर युवती काठगोदाम थाने (Kathgodam police station) पहुंचे और आरोप लगाया है कि वो उसे तेजाब डालने की दी धमकी दे रहा (threatening to throw acid) है. युवती का कहना है कि आरोपी उससे एक तरफा प्यार करता है, हालांकि जब युवती ने उसे इनकार कर दिया तो वो उसे परेशान करने लगा और अब उसे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा (girl filed a case against cousin) है.
एक तरफा प्यार में पागल ममेरे भाई ने तेजाब डालने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस
युवतियां बाहर वालों से नहीं, बल्कि घर वालों और रिश्तेदारों से साथ भी खुद को महफूज महसूस नहीं कर रही है. ऐसे ही एक मामला नैनीताल जिले (Kathgodam police station) से सामने आया है. यहां युवती को कोई और नहीं, बल्कि उसके मामा का बेटा ही परेशान कर रहा (girl filed a case against cousin) है. एक तरफा प्यार में पागल मामा के बेटे ने युवती पर तेजाब डालने की धमकी दी (threatening to throw acid) है.
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है और काठगोदाम थाना क्षेत्र में अपनी दीदी और जीजा के साथ रह कर पढ़ाई कर रही है. रिश्ते के मामा के लड़का उसे अक्सर परेशान करता है. इतनी ही नहीं वो उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है.
पढ़ें-नवविवाहिता की मौत मामले में पति और ससुरालियों पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उससे एक तरफा प्यार करता है और इनकार करने पर तेजाब से डालकर जलाने की धमकी दे रही है. ऐसे में मजबूरन उसे पुलिस की शरण में आना पड़ा है, क्योंकि आरोपी कभी भी उसे नुकसान पहुंचा सकता है. आरोपी की हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है. वहीं पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.