उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haldwani Suicide Case: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने दी जान, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Haldwani blackmailing case

हल्द्वानी में एक युवक एक युवती को लगातार उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसकी वजह से युवती ने तंग आकर सुसाइड कर लिया. मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 10:41 PM IST

हल्द्वानी: ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हल्द्वानी में एक युवती (23 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. मामले में युवती की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि 6 मार्च को उसकी 23 वर्षीय पुत्री ने घर में आत्महत्या कर ली. मामले में महिला ने उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी अमर सिंह पर पुत्री को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित महिला ने कहा आरोपी उसकी बेटी को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. यहां तक की आरोपी ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर मोटरसाइकिल भी फाइनेंस करवा ली थी. आरोपी मोटरसाइकिल की किस्त भी उसकी बेटी से जमा करवा रहा था. आरोपी लगातार उसकी बेटी से पैसे की डिमांड कर रहा था.
ये भी पढ़ें:Clash in Haridwar: हरिद्वार में आपसी विवाद में एक युवक का सिर फूटा, गोली लगने की उड़ी अफवाह

आखिरकार बार-बार ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. महिला ने कहा अमर सिंह लगातार उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसा रहा था. जिससे उसकी बेटी मानसिक रूप से काफी परेशान चल रही थी. 6 मार्च को उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.

मामले में काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच जुटी गई है, जल्द ही ब्लैकमेलर युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details