उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त - हल्द्वानी न्यूज

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएचएआई ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से का 17 दिन के भीतर दुरुस्त कर दिया है. ऐसे में पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही आज से शुरू हो गई है.

Gaula bridge
Gaula bridge

By

Published : Nov 6, 2021, 8:27 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 9:09 AM IST

हल्द्वानी:बीते दिनों आई भारी आपदा और बारिश के कारण गौला नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अधिकारियों और मंत्रियों के दौरे के बाद एनएचएआई ने कार्य में तत्परता दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से का 17 दिन के भीतर निर्माण कर दिया है. ऐसे में एनएचएआई विभाग ने पुल को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

बता दें कि, पुल के चालू हो जाने से चंपावत, सितारगंज, खटीमा, गौलापार चोरगलिया, सहित पहाड़ों को जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. गौलापार को जोड़ने वाले सड़क की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी.

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि एनएचएआई द्वारा कार्य में तेजी लाते हुए पुल का निर्माण किया गया है. पुल मरम्मत कार्य गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया गया है. पुल को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. जहां कार, बाइक सहित अन्य छोटे वाहन आजा सकेंगे. हालांकि, इस पुल को 24 घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा. पुल के शुरू हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी.

पढ़ें:आज बंद होगे गौरी माई के कपाट, भगवान शिव यहीं पर नाराज हुई थी माता

गौरतलब है कि, 18 अक्टूबर को आई भारी आपदा और बारिश के चलते गौला नदी पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. एनएचएआई विभाग ने दिन रात काम कर कम समय में पुल को संचालित किया है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details