रामनगर: प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर में इस बार भी गंगा स्नान का मेला नहीं होगा. गर्जिया देवी मंदिर समिति ने कोसी नदी में आई बाढ़ के बाद निर्माण कार्यों के चलने से यह फैसला लिया है. वहीं, पिछले साल कोरोना के कारण यह मेला नहीं हुआ था. गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने बताया कि 17 अक्तूबर को आपदा के कारण पुल के क्षतिग्रस्त होने से मंदिर अब तक श्रद्धालुओं के लिए बंद है. मंदिर में मरम्मत कार्य चल रहे हैं, जिसकी वजह से मंदिर 20 नवंबर तक बंद रहेगा. ऐसे में 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान का मेला नहीं होगा.
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर क्षेत्र में लगने वाला विशाल गंगा स्नान मेला इस बार स्थगित कर दिया गया है. आपदा के बाद पुल की सीढ़ियों का मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. समिति के सदस्यों का कहना है कि श्रद्धालुओं की जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता. समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने एसडीएम रामनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल को पत्र भेजकर हालातों की जानकारी दी है और कहा है कि ऐसी स्थिति में गंगा स्नान मेला स्थगित किया जाता है.