उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हरीश रावत ने जाना डेंगू मरीजों का हाल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पूर्व सीएम हरीश रावत डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डेंगू के मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना और डॉक्टरों से उचित इलाज करने की अपील की.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने जाना डेंगू मरीजों का हाल.

By

Published : Sep 10, 2019, 12:01 AM IST

हल्द्वानी: पूरे प्रदेश में लगातार डेंगू अपना पैर पसार रहा है. सरकार के लाख दावे के बाद भी डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां डेंगू के मरीजों से मुलाकात कर पूर्व सीएम ने उनका हालचाल जाना. साथ ही देहरादून और हल्द्वानी में फैले डेंगू के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने जाना डेंगू मरीजों का हाल

पूर्व सीएम हरीश रावत डेंगू मरीजों का हाल जानने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डेंगू के मरीजों से मुलाकात कर हालचाल जाना और डॉक्टरों से उचित इलाज करने की अपील की. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक हैं, लेकिन डेंगू फैलने से रोकने में सरकार असफल रही है. अगर सरकार और उसकी मशीनरी पहले से तैयारी होती तो आज डेंगू इतने बड़े स्तर पर नहीं फैलता. उन्होंने सुशीला तिवारी डॉक्टर से मुलाकात कर मरीजों को उचित देखभाल करने को कहा.

ये भी पढ़ें:छात्र संघ चुनाव: मतदान पेटियों में बंद हुआ युवा नेताओं का भविष्य, देर शाम आएंगे परिणाम

इसके साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में वो देहरादून की गलियों में खुद जाकर सफाई किया करते थे. साथ ही लोगों को भी सफाई के लिए जागरुक किया करते थे. इतने बड़े पैमाने पर डेंगू की बीमारी फैलने से सरकार फेल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details