रामनगर : क्षेत्र के कोसी रेंज वन प्रभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपर कोसी ब्लॉक बीट के स्मृति वन में तस्कर खैर के 14 पेड़ काट के ले जा रहे थे. इसी दौरान वन प्रभाग की टीम को देखकर लकड़ी तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. ऐसे में वन प्रभाग की टीम ने मौके से बरामद खैर की लकड़ी सहित वाहन को सीज कर दिया है.
कोसी रेंज के अधिकारी आनंद सिंह रावत ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे विभागीय टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान स्मृति वन से कुछ आवाज सुनाईं दी. जिसके बाद टीम जंगल की तरफ बढ़ी. इस दौरान लकड़ी तस्कर टीम को देखकर मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए. वन प्रभाग की टीम में उनका पीछा भी किया लेकिन अंधेरे के चलते तस्कर भागने में कामयाब हो गए.