नैनीताल: पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है. वहीं उत्तराखंड में भी होली के खास रंग देखने को मिले. नैनीताल में होली का अलग ही नाजारा देखने को मिला. जहां होली की धूम में ना सिर्फ देसी बल्कि विदेशी मेहमान भी झूमते नजर आए. सभी ने एक दूसरे पर रंगों की बैछार की. साथ ही गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
कनाडा, ब्रिटेन से होली मनाने नैनीताल पहुंची महिला पर्यटक
देसी पर्यटकों के साथ साथ कनाडा, इंग्लैंड और ब्रिटेन से नैनीताल पहुंची महिला पर्यटकों ने भी होली के त्योहार पर जमकर मस्ती की. नैनीताल पहुंची इन महिला पर्यटकों का कहना है कि होली के इस त्योहार में उनको यहां आकर बेहद अच्छा लगा. क्योंकि उनको भारत की संस्कृति बेहद पसंद है. जिस वजह से वह होली मनाने पहली बार भारत आई हैं. आने वाले समय में फिर से अन्य त्योहारों के मौके पर भारत आकर, यहां की सांस्कृतिक और विरासत से रूबरू होंगी.
ये भी पढ़े:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली
देश के साथ-साथ नैनीताल में भी रंगों का त्योहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. नैनीताल घूमने आई पर्यटक भी नैनीताल की वादियों में होली के रंगों में रंगे नजर आए. वहीं स्थानीय लोगों ने होली की शुरुआत मां नैना देवी के दर्शन के साथ की. क्योंकि नैनीताल के लोग मां नैना देवी को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं. यही कारण है कि छोटे बड़े पर्व की शुरुआत नैनीताल के लोग मां नैना देवी के मंदिर से ही करते हैं. वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटक भी होली के रंग में सराबोर दिखे. पर्यटकों का कहना है कि यहां की होली शांत और हुड़दंग से हटकर है और उनको नैनीताल की होली बेहद पसंद आई.
नैनीताल में 101 किलो हर्बल रंगों से लोगों ने खेली होली
नैनीताल में राम सेवक सभा द्वारा 1996 से हर साल होली का जुलूस निकाला जाता है, जिसमें नैनीताल के सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और एक दूसरे पर अबीर,रंग, गुलाल डालते हैं, इस बार नैनीताल में आयोजित हो रही होली में करीब 101 किलो हर्बल कलर का प्रयोग किया गया और इस होली स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया.