हल्द्वानी: सरकारी सस्ते गल्ले (sarakri sasta galla shop) की दुकानों पर सरकारी राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद्य विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है. विभाग ने पिछले 7 महीनों में 214 राशन की दुकानों पर छापामारी कर 6 दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है. उपायुक्त खाद्य विभाग (Deputy Commissioner food department ) कुमाऊं मंडल राहुल दत्त शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे सरकारी राशन को गरीब जनता तक पारदर्शिता से कैसे पहुंचाया जाए, इसको लेकर विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.
हल्द्वानी में कालाबाजारी पर खाद्य विभाग की 214 दुकानों पर छापेमारी, 6 दुकानों के लाइसेंस निरस्त - दुकानों के लाइसेंस निरस्त
सरकारी सस्ते गल्ले (sarakri saste galle shop) की दुकानों पर सरकारी राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर खाद्य विभाग ने 7 महीनों में 214 राशन की दुकानों पर छापामारी कर 6 दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है. उपायुक्त खाद्य विभाग राहुल शर्मा के मुताबिक राशन की कालाबाजारी की लेकर विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric system) हो जाने के चलते अब राशन की कालाबाजारी में काफी हद तक रोक लग चुकी है. इसके अलावा विभाग द्वारा राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाते हैं. जिसके तहत कुमाऊं मंडल के छह जिलों में 7 महीनों के भीतर 889 राशन की दुकानों पर नियमित निरीक्षण किए गए हैं. जबकि 214 दुकानों पर शिकायत मिलने पर छापामारी की कार्रवाई की गई है. जहां अनियमितताएं मिलने पर 6 दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं.
उपायुक्त खाद्य विभाग राहुल शर्मा के मुताबिक राशन की कालाबाजारी के खिलाफ विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां कहीं भी राशन की कालाबाजारी की शिकायत मिलती है, उस दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए.