हल्द्वानीः वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच जांच के लिए गई मेडिकल और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाए और उनका स्वागत किया. लोगों ने मेडिकल टीम को सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.
हल्द्वानी: दो दिन पहले हमला, आज फूल बरसाकर किया स्वागत - मेडिकल टीम का स्वागत
हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लागू है. यहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने गई टीम का स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया.
पुष्प वर्षा
बता दें कि, हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र को कोरोना रेड जोन घोषित किया गया है. 2 दिन पहले मेडिकल टीम पर हमला होने के बाद शासन ने यहां पर कर्फ्यू लगाया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल टीम मंगलवार को वनभूलपुरा पहुंची. स्थानीय लोगों ने मेडिकल और पुलिस प्रशासन के लोगों के ऊपर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.
लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर आकर तालियां भी बजाईं और उनकी हौसला अफजाई की. लोगों ने मेडिकल जांच में सहयोग करने का भरोसा भी दिया.