हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाके में दिख रहा है. पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण मैदानी जिलों में बहने वाली नदियां उफान पर है, जिससे इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गौला नदी में गोला बैराज से दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद तटवर्ती इलाकों को अलर्ट किया गया है.
गौला नदी के अलावा हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर शेर नाला सहित अन्य रपटे भी उफान पर है. नदियों के बढ़े जलस्तर और गदेरों के उफान पर आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों को नदी के किनारे न जाने की अपील की है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन भी लगातार नदियों की मॉनिटरिंग कर रहा है.