उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा - उत्तराखंड में भारी बारिश

हल्द्वानी के आसपास के इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

बारिश ने बढाई मुश्किलें
बारिश ने बढाई मुश्किलें

By

Published : Jul 8, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:03 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाके में दिख रहा है. पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण मैदानी जिलों में बहने वाली नदियां उफान पर है, जिससे इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. गौला नदी में गोला बैराज से दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके बाद तटवर्ती इलाकों को अलर्ट किया गया है.

गौला नदी के अलावा हल्द्वानी सितारगंज मार्ग पर शेर नाला सहित अन्य रपटे भी उफान पर है. नदियों के बढ़े जलस्तर और गदेरों के उफान पर आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों को नदी के किनारे न जाने की अपील की है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन भी लगातार नदियों की मॉनिटरिंग कर रहा है.

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

पढ़ें-आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेगी 'जंग'?

बता दें कि बीते 24 घंटे में नैनीताल जिले में 142 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. इसके साथ ही जिले की गौला, कोसी और नंधौर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

उप जिलाधिकारी विवेक राय ने क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर का निरीक्षण करते हुए नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. उप जिलाधिकारी राय ने कहा कि सभी अधिकारी हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details