उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवकों ने छुट्टी पर घर लौटे फौजी के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज - रामनगर अपराध

छुट्टी पर घर आए फौजी को कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई. जिसके बाद फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ramnagar
छुट्टी पर आए फौजी दंबगों ने जमकर पीटा

By

Published : Jan 16, 2021, 1:15 PM IST

रामनगर:छुट्टी पर घर लौटे फौजी को 15 से 20 युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद फौजी को रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि पूर्वी निवासी एक फौजी रामनगर से खरीदारी कर अपने गांव सावल्दें की ओर जा रहा था. जिसको रामनगर के खताड़ी के पास 15 से 20 युवकों ने गाड़ी रोककर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी, साथ ही फौजी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के शरीर पर लाठी-डंडों के निशान भी बने हुए हैं. घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने पीएम को पाती लिख कृषि कानूनों पर दिए सुझाव

वहीं, मामले को लेकर कोतवाल अब्दुल कलाम ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details