उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में 10 साल बाद गूंजी किलकारी, मंत्रोच्चार के साथ महिला कैदी की बच्ची का हुआ नामकरण - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

मां के गुनाह की सजा हल्द्वानी जेल में अबोध बच्ची को भी भुगतनी होगी. जेल में 10 साल बाद एक महिला बंदी ने बच्ची को जन्म दिया. कारागार में उसका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नामकरण किया गया और पंडित ने बच्ची को सुंदर सा नाम भी दिया.

Haldwani jail
Haldwani jail

By

Published : Nov 2, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:44 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल में 10 साल बाद बच्ची की किलकारी गूंजी है. हल्द्वानी जेल में बंद महिला कैदी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. जेल प्रशासन भी बच्ची के जन्म से काफी खुश है. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से बच्ची का नामकरण कराया. पंडित ने बच्ची को सुंदर सा नाम दिया है. बच्ची की जिंदगानी मां के साथ जेल से शुरू हो गई है. वहीं अन्य महिला कैदियों ने भी खुशी जताते हुए 6 किलो का केक काट बच्ची का नामकरण किया.

दरअसल, 22 जनवरी 2021 को उधमसिंह नगर के किच्छा की रहने वाली महिला को 366 और पॉक्सो एक्ट में हल्द्वानी जेल भेजा गया था. जब महिला जेल में आई थी, उस समय वो गर्भवती थी. 31 अक्टूबर को महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जेल प्रशासन ने तत्काल महिला को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. एम्स ऋषिकेश में ही महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

हल्द्वानी जेल में 10 साल बाद गूंजी किलकारी

पढ़ें-दीपावली पर मिलावटखोर आपकी सेहत से कर सकते हैं खिलवाड़, खाद्य विभाग लाचार

एम्स ऋषिकेश से छुट्टी मिलने के बाद महिला को वापस हल्द्वानी जेल लाया गया. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि महिला और बच्ची के स्वस्थ होने के बाद बच्ची का नामकरण करने की प्रक्रिया कराई गई. 1 नवंबर को बच्ची का नामकरण संस्कार किया गया. जेल परिसर में स्थित मंदिर के पंडित ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर बच्ची का नामकरण किया. उन्होंने बच्ची का नाम सुंदर सा नाम रखा.

नामकरण के दौरान महिला कैदियों ने खुशी जाहिर करते हुए लोकगीत भी गाए. महिला जेल कैदियों सहित जेल प्रशासन ने नामकरण में बच्ची के लिए कई तोहफे भी दिए. इस दौरान सभी महिला बंदियों को चाय-समोसे की पार्टी भी दी गई.

पढ़ें-देहरादून में Traffic Volume sensor फेल, मैनुअल तरीके से हो रहा ट्रैफिक संचालन

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी जेल में 10 साल पहले एक महिला कैदी ने बच्चे को जन्म दिया था. उस समय भी जेल में नामकरण धूमधाम से किया गया था. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि महिला और बच्ची के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनको सभी तरह के पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे की जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें.

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details