हल्द्वानी: दो बेटियों के पिता अपनी साली को लेकर फरार हो गया. इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ये पूरा मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता था.
बगीचा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 मार्च 2017 को आकिब निवासी बनभूलपुरा के साथ हुई थी. शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से काफी कुछ दिया था, लेकिन पति और ससुराल वाले उससे संतुष्ट नहीं थे और दहेज की मांग को लेकर शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे प्रताड़ित करने लगे थे.
पढ़ें-17 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी के पैदा होने के बाद ससुराल वाले उसे और ज्यादा परेशान करने लगे. महिला का कहना है कि अपने बेटी के लिए वो सब कुछ सहती रही. कुछ समय उसने दूसरी बेटी को जन्म दिया है. दूसरी बेटी पैदा होने के बाद तो ससुरालवालों को अत्याचार हद से ज्यादा ही बढ़ गया.
आरोप है कि पति ने एक दिन उसे जान से मारने के लिए खाने में कुछ जहरीला पदार्थ दे दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. महिला ने बताया कि बीती 23 जून को उसका पति यूपी के मुरादाबाद जाने की बात कह घर से निकाला था, लेकिन बाद में पता चला कि वो उसकी छोटी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.
पढ़ें-देहरादून में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, व्यापारी पर लगा आरोप
आरोप है कि अब उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसे घर से बाहर निकाले के प्रयास में लगे हुए हैं. महिला ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ बनभूलपुरा थाना में तहरीर दी है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.