उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी : बिजली कनेक्शन के लिए परेशान हैं किसान, दफ्तर के लगा रहे चक्कर

विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हल्द्वानी के मोतीनगर निवासी किसान दीपा लोशाली को 20 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. दीपा बिजली विभाग के चक्कर लगाकर थक चुकी हैं.

etv bharat
कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा किसान

By

Published : Jul 15, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 11:59 AM IST

हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर बनने और लोकल के वोकल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं भी चला रही है. जिससे कि लोग आत्मनिर्भर बन सकें. लेकिन सरकार की इस महत्वकांक्षी योजनाओं को विद्युत विभाग पलीता लगाने में जुटा हुआ है. ऐसे में सरकार की योजनाओं में सरकारी महकमे की लापरवाही आत्मनिर्भर की सोच रखने वाले लोगों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

बिजली कनेक्शन के लिए परेशान हैं किसान
बता दें कि मोतीनगर फताबांगर के रहने वाली किसान दीपा लोशाली ने आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना यानि(पीएमईजीपी) के तहत खादी ग्राम उद्योग से 25 लाख रुपए का ऋण लिया है. जिसके बाद मसाला और तेल लघु इकाई की स्थापना कर दी गयी. लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं होने के चलते उनकी इकाई बंद पड़ी है.

दीपा लोशाली के पति मोहन लोशाली का कहना है कि आत्मनिर्भर बनने और लोगों को रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से उन्होंने खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से 25 लाख रुपए ऋण लेकर इकाई की स्थापना तो कर दी है. लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के चलते उनकी इकाई बंद पड़ी है. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को 20 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में अप्लाई किया. लेकिन पांच महीने होने जा रहे हैं अभी तक कनेक्शन नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:अमनमणि त्रिपाठी को लेकर दाखिल याचिका निस्तारित, जानिए HC ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन के नाम पर उनसे पैसा भी अभी तक नहीं जमाया का कराया गया. यहां तक कि अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्होंने सीएम शिकायत पोर्टल, राज्यपाल महोदया, नैनीताल सांसद अजय भट्ट ,राज्यसभा सांसद अजय बलूनी और मुख्य सचिव तक शिकायत पत्र भेज चुके हैं. लेकिन विभागीय अधिकारी पूरी तरह से आंख बंद किए हुए हैं. ऐसे में मोहन लोशाली का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उनकी यूनिट बंद पड़ी है. पिछले 5 महीनों से वह लोन का ब्याज दे रहे हैं. मोहन लोशाली ने अब सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि विद्युत विभाग अगर उनका कनेक्शन जल्द नहीं लगाता है, तो वह पूरे परिवार के साथ विद्युत कार्यालय पर धरना देंगे.

ये भी पढ़ें:कर्मचारी को धमकी देने का मामला, कुलपति ने जांच के लिए हायर कमेटी का किया गठन

अधिशासी अभियंता (ग्रामीण )अमित आनंद का कहना है कि दीपा लोशाली के नाम से 20 किलो वाट के विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर देहरादून मुख्यालय को भेजा गया है. विद्युत विभाग का कहना है उक्त ट्रांसफार्मर में क्षमता कम होने के चलते कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. मुख्यालय के आदेश के बाद ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर कनेक्शन देने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details