नैनीताल:हाईकोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह फरवरी में सेवानिवृत्त होने जा रहे है. हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह आयोजित कर लोकपाल सिंह भावपूर्ण विदाई दी. बता दें कि, हाईकोर्ट शीतकालीन अवकाश के चलते 8 जनवरी से 21 फरवरी तक बंद रहेगा.
नैनीताल HC के न्यायाधीश को दी गई भावपूर्ण विदाई. हाईकोर्ट के न्यायधीश लोकपाल सिंह के फरवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिस पर हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन के द्वारा न्यायाधीश लोकपाल सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया. बार सभागार भवन में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लोकपाल सिंह को हाईकोर्ट भवन का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. विदाई समारोह कार्यक्रम में हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश समेत रजिस्टार जनरल न्यायिक अधिकारी व तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे.
पढ़ें:देहरादून: बिना अनुमति रैली निकालना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, प्रीतम सिंह समेत कई के खिलाफ FIR दर्ज
न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने कहा न्यायपालिका बहुत बेहतर ढंग से काम कर रही है. जब तक बार और अधिवक्ता बैंच को सहयोग देते रहेंगे तब तक अच्छे निर्णय आते रहेंगे. साथ ही लोकपाल सिंह ने कहा कि उनके मन मे टीस है कि न्याय पालिका में महिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है. जबकि महिलाएं कहीं भी पुरूष अधिवक्ताओं से कम नहीं है. देश में महिलाओं के आरक्षित पॉलिसी बनी है, लेकिन उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. सेवानिवृत्ति के बाद वे इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे, ताकि महिलाओं को वकालत व सरकारी अधिवक्ताओं के रूप में अवसर मिल सकें.