उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैन के बाद भी कोसी बैराज नहाने पहुंच रहे लोग, पुलिस ने काटे चालान

पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग अलग-अलग क्षेत्रों से आकर कोसी नदी में जान जोखिम में डालकर नहा रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

Ramnagar Kosi Barrage
Ramnagar Kosi Barrage

By

Published : Jul 6, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 2:25 PM IST

रामनगर:प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में मिली ढील के चलते लोग कॉर्बेट पार्क के शहर रामनगर का रुख कर रहे हैं. इन दिनों बड़ी तादात में उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने बच्चों के साथ बैराज के नीचे नदी में नहाते हुए साफ देखे जा रहे हैं. इन लोगों को ना अपनी जान का खतरा है और ना अपने बच्चों की परवाह.

पुलिस को आज सूचना मिली कि कोसी नदी में सुबह 9 बजे के बाद से ही सैकड़ों लोगों का नहाने के लिए जमावड़ा लग गया है. सूचना पर कोतवाली से एसएसआई आसिफ खान तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो लोगों में हड़कंप मच गया.

बैन के बाद भी कोसी बैराज पहुंच रहे लोग.

पढ़ें- CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने?

पुलिस को देखकर कई लोग जंगल की तरफ से भाग गये. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. साथ ही ऐसा ना करने की चेतावनी दी है. पिछले महीने कोतवाली पुलिस ने कोसी नदी में नहा रहे सैकड़ों लोगों का चालान किया था. यह लोग उसके बावजूद मानने को तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details