उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाल से आए गजराजों ने नखाताल के जंगल में जमाया डेरा - हल्द्वानी हिंदी समाचार

नेपाल से आए हाथी खटीमा रेंज के नखाताल के जंगल में पिछले 10 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं. जिनकी वन विभाग के कर्मचारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Haldwani
नेपाल से आए 2 हाथी

By

Published : Sep 27, 2020, 12:26 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग में खटीमा रेंज के नखाताल के जंगल में इन दिनों नेपाल से आए दो गजराजों ने डेरा डाल रखा है. नेपाल से आए हाथियों के चलते वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जिससे नेपाल से आए ये हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को नुकसान न पहुंचा सकें.

तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि नेपाल से आए हाथी खटीमा रेंज के नखाताल के जंगल में पिछले 10 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे जंगलों से होते हुए उत्तराखंड पहुंचे हैं. प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ये हाथी घनी आबादी को नुकसान न पहुंचा सकें, इसके लिए टीमें दोनों हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें:लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

दरअसल, कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या काफी अधिक है. बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड दशकों पहले राजाजी नेशनल पार्क से खटीमा के त्किलपुरा के जंगलों से होते हुए नेपाल जाया करते थे. उधर नेपाल के शुक्लाफाटा से हाथियों का झुंड उत्तराखंड के जंगलों में आया करता था, लेकिन पिछले कई दशकों से हाथियों का आगमन उत्तराखंड के जंगलों में नहीं देखा जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details