हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग में खटीमा रेंज के नखाताल के जंगल में इन दिनों नेपाल से आए दो गजराजों ने डेरा डाल रखा है. नेपाल से आए हाथियों के चलते वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. जिससे नेपाल से आए ये हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को नुकसान न पहुंचा सकें.
तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि नेपाल से आए हाथी खटीमा रेंज के नखाताल के जंगल में पिछले 10 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं. वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे जंगलों से होते हुए उत्तराखंड पहुंचे हैं. प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि ये हाथी घनी आबादी को नुकसान न पहुंचा सकें, इसके लिए टीमें दोनों हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.