हल्द्वानी:केंद्रीय तराई वन प्रभाग के हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां हाथी दिनदहाड़े लोगों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. इसके साथ ही हाथी के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ऐसे में लोगों ने अब वन-विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
ताजा मामला हरिपुर बच्ची गांव का है. जहां हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया. इस दौरान जब ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की कोशिश की तो हाथी ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसके बाद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.
पढ़ें-नानकमत्ता में तीन सड़कों का शिलान्यास, जर्जर रोड से मिलेगी निजात
दरअसल, हाथी के गांव में आते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हाथी गांव की सड़क पर दौड़ने लगा. ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथी के गांव में घुसने की सूचना दी. लेकिन, घंटों बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
वहीं, पूर्व ग्राम-प्रधान उमेश कबड़वाल का कहना है कि इन दिनों उनके क्षेत्र में हाथियों का आतंक है. वन विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी वन-विभाग हाथियों को गांव में आने से रोक नहीं पा रहा है. हाथियों का झुंड ग्रामीणों की खड़ी फसलों को रौंद रहा है.