उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीझील में कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल में 74 साल के बुजुर्ग ने नैनी झील में कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने बुजुर्ग के शव को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला.

Nainital
बुजुर्ग ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 15, 2021, 11:59 AM IST

नैनीताल:74 साल के बुजुर्ग ने नैनीझील में कूदकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फायर सर्विस की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शव को झील से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस बुजुर्ग के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

नैनीझील में कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी.

नैनीताल में 74 साल के बुजुर्ग ने नैनीझील में कूदकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने बुजुर्ग के शव को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त फिदा हुसैन के रूप में की है. बताया जा रहै कि मृतक नैनीताल के तल्ला कृष्णापुर क्षेत्र में अकेले रहता था, जोकि मूलरूप से कारगिल का निवासी था. बताया जा रहा है कि साल 2012 में फिदा हुसैन नैनीताल आकर रहने लगा था.

ये भी पढ़ें: चमोली आपदा: भंग्यूल गांव के लोगों को मिली बड़ी राहत, नदी के ऊपर बनाया गया ट्रॉली पुल

नैनीझील के किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे चश्मदीद मयंक और अनिल ने बताया कि उन्होंने बुजुर्ग को झील में कूदते हुए देखा. जिसके बाद दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने बुजुर्ग के शव को रेस्क्यू कर नैनीझील से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: विकेट के पीछे पंत को लगे 'पंख', सुपर कैच पकड़ कर किया ट्रोलर्स का मुंह बंद

वहीं, मल्लीताल कोतवाली के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से करीब 4 हजार रुपए नकद और आधार कार्ड समेत जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details