हल्द्वानी:प्रदेश सरकार अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत प्रदेश के बच्चों को अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम शिक्षा उपलब्ध कराने जा रही है. इसी के तहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई का शुभारंभ किया.
इस मौके पर अरविंद पांडे ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय में अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य 190 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है. जो भी इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड के मानकों को पूरा करते हैं, उनको भी अटल उत्कृष्ट विद्यालय से जोड़ा जाएगा.
मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बहुत से बच्चे इंग्लिश मीडियम में शिक्षा ग्रहण करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते निजी स्कूलों का रुख नहीं कर पाते थे. इसी के तहत अब प्रदेश सरकार द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत विद्यालयों को चयनित कर उनको सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जा रहा है.