हल्द्वानी: इस समय करोड़ों लोगों की नजर स्वास्थ्य विभाग पर टिकी हुई है. क्योंकि भारत में कोरोना की दो वैक्सीनों को मंजूरी मिल चुकी है, जो करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है. जगह-जगह कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है. नैनीताल में भी शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा. नैनीताल जिले में कोरोना टीकाकरण के 54 सेंटर बनाए गए हैं.
नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण में वैक्सीन के रखरखाव (कोल्ड स्टोरेज) से लेकर किन लोगों का टीकाकरण किया जाना है इसका डाटा भी तैयार कर लिया गया है. नैनीताल जिले में 54 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर वैक्सीन लगाई जाएगी.
पढ़ें-स्वच्छ भारत मिशन को पलीता, बजट आवंटित होने के बावजूद नहीं बना सरकारी स्कूलों में शौचालय
नैनीताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि टीकाकरण का काम जल्द शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पहले चरण में लगने वाले टीके के लिए लोगों का डाटा तैयार कर लिया गया है. पीएचसी सेंटर तक टीकाकरण का काम किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जनपद के 54 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम किया जाएगा, जहां पर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं. टीकाकरण के दौरान लोगों के आराम करने के साथ-साथ वहां पर बिजली, पानी और नेट कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को जनपद के 10 जगहों पर ड्राई रन किया जाना है. ड्राई रन के दौरान वैक्सीन को लाने ले जाने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा है. इसके साथ कोरोना वैक्सीन सेंटर पर डॉक्टरों के साथ अन्य स्टाफ किस तरह काम करेगा इसे देखा जाएगा. जहां कहीं भी कमी सामने आएगी उसको दूर किया जाएगा. वैक्सीन लगे व्यक्ति को एक बारकोड प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, जो प्रमाण पत्र दिखाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगा सके. साथ ही कहीं आने-जाने के दौरान वह प्रमाण पत्र को दिखा सके.