हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में बरेली-नैनीताल हाईवे पर खाई में कैंटर (ट्रक) पलटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. कैंटर में सरसों के तेल के डिब्बे भरे हुए थे. हादसे का कारण जंगली जानवर का अचानक सामने आना बताया जा रहा है.
लालकुआं में सरसों के तेल से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - हल्द्वानी लालकुआं सड़क हादसा
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक कैंटर (ट्रक) खाई में गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये सड़क हादसा मंगलवार सुबह सुभाष नगर पुलिस चौकी चेक पोस्ट के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक कैंटर बरेली से हल्द्वानी जा रहा था, जिसमें सरसों के तेल के डिब्बे भरे हुए थे. तभी बीच रास्ते में कैंटर के सामने नीलगाय आ गई और कैंटर ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण हट गया. ऐसे हालात में कैंटर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा.
पढ़ें-पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार, विवाहिता बेटी को बनाया हवस का शिकार
घटना की सूचना मिलते ही लालकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर को तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें जिस स्थान पर नीलगाय की वजह से ये हादसा हुआ है. उसी इलाके में एक हफ्ते पहले एक हाथी भी ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस इलाके में जंगली जानवर आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं.