रामनगर:उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बारिश से नेशनल हाईवे, संपर्क मार्ग और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. रामनगर में जल संस्थान प्लांट में कोसी नदी का पानी घुसने से प्लांट बंद पड़ गया है. ऐसे में रामनगर की जनता पेयजल के लिए तरस रही है.
रामनगर में दो दिन से पेयजल की सप्लाई बंद है. लोग पहाड़ों से आ रहे जल स्रोतों और जल संस्थान द्वारा लगाए गए टैंकरों के पानी पर निर्भर हैं. लोगों का कहना है कि बारिश की वजह से रामनगर में पेयजल की किल्लत हो गई है.