हल्द्वानी:हल्द्वानी नगर निगम में शामिल 27 वार्डों से जल्द ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू होने जा रहा है. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम ने 35 वाहनों को खरीदा है. कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें: लिंक मार्ग पर पैरापेट नहीं होने से दुर्घटना का खतरा, विभाग भेजेगा प्रस्ताव
हल्द्वानी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल ने बताया कि नगर निगम में सम्मिलित 27 वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा था. नगर निगम के पास संसाधन नहीं होने के चलते इन वार्डों से कूड़ा कलेक्शन के लिए 35 छोटे वाहनों की खरीद की गई है. अब इन छोटे वाहनों के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कूड़ा कलेक्शन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की जानी है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द टेंडर प्रक्रिया के बाद कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन से वार्ड में होने वाली गंदगी पर लगाम लगाई जा सकेगी. टेंडर प्रक्रिया का काम चल रहा है. एक महीने के भीतर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू हो जाएगा.