उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डाॅक्टर दंपति को कंपनी में पार्टनरशिप का झांसा देकर 30 लाख की ठगी, हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी ठगी समाचार

इन दिनों पढ़े लिखे और बड़े पदों पर कार्यरत लोग भी जालसाजों के झांसे में आ जा रहे हैं. हल्द्वानी के डॉक्टर दंपति को जालसाज पति पत्नी ने कंपनी में पार्टनरशिप का लालच देकर 30 लाख रुपए ठग लिए. अब डॉक्टर दंपति ने मुकदमा दर्ज कराकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

haldwani thug news
हल्द्वानी ठगी समाचार

By

Published : Jun 29, 2023, 7:37 AM IST

हल्द्वानी: शहर में डॉक्टर दंपति से 30 लाख रुपए का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने डॉक्टर दंपति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

हल्द्वानी के डॉक्टर दंपति से 30 लाख की ठगी: हल्द्वानी शहर के लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डॉ. मधु किरण का कहना है कि वह श्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था चलाती हैं. मई 2022 में पति डॉ. सुरेश बाबू के परिचित दंपति अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव से उनकी मुलाकात हुई. दोनों ने खुद को कई कंपनियों का मालिक बताया. उन्होंने कहा कि आगरा में उनकी एक कंपनी है. अगर वह कंपनी के शेयर खरीदें तो कंपनी के पार्टनर भी बन सकते हैं.

कंपनी में पार्टनर बनाने का दिया था झांसा: जिसके बाद डॉक्टर दंपति जालसाज दंपति की बातों में फंस गए. डॉक्टर दंपति ने उनको 30 लाख रुपए दे दिए. डॉक्टर दंपति ने कहा कि उनसे वादा किया गया कि जल्द उनको कंपनी में पार्टनर बना लेंगे. लेकिन समय बीतने के साथ दोनों एग्रीमेंट कराने से टालमटोल करते रहे. शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की तो पता चला कि अंकुश श्रीवास्तव पहले से ही धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है. पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत एसएसपी पंकज भट्ट से की गई. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें:FIR on Dumpy: यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत 7 पर केस, वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप

जालसाज पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. धोखाधड़ी का ये मामला हल्द्वानी में यह कोई पहली बार नहीं है. लगातार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. उसके बावजूद भी लोग जालसाजों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details