उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: DM ने निर्माण इकाइयों को शुरू करने के दिए निर्देश

डीएम सविन बंसल ने नैनीताल जिले में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक निर्माण कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.

nainital
डीएम सविन बंसल

By

Published : Apr 29, 2020, 9:12 PM IST

हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में निर्माण इकाइयों को शुरू करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार ही निर्धारित मानकों के तहत नैनीताल के सभी निर्माण इकाइयों को शुरू करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी बंसल ने जिले के सभी निर्माण इकाइयों को जल्द शुरू करने की बात कही. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से पास जारी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिले में ही मौजूद मजदूरों से ही निर्माण कार्य कराए जाएं. वहीं, अन्य जिलों से मजदूरों को ना लाने के निर्देश भी दिए.

DM ने निर्माण इकाइयों को खोलने के दिए निर्देश.

पढ़ें:डीलर ने कम राशन दिया तो महिलाओं ने किया हंगामा

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कम से कम श्रमिकों को काम पर लगाया जाए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और मजदूर कोविड-19 की महामारी की स्थिति से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details