हल्द्वानी: जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला खनन समिति की बैठक ली. जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष खनन चुगान ढोने का काम जिन वाहनों द्वारा नहीं किया गया उन वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जायेगा. साथ ही अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए चोरगलिया खनन निकासी गेटों के वाहनों में जीपीएस लगाया जायेगा. जिससे की खनन में लगे वाहनों की निगरानी की जा सके.
पढ़ेंउत्तराखंड परिवहन निगम को अभी तक महज 125 बसें मिली, खरीदी गई थी 300 बसें
बता दें कि गौला नदी, कोसी और दाबका, नंधौर सहित सभी नदियों से इस वर्ष खनन सत्र शुरू हो चुका है. खनन काम में पारदर्शिता लाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के साथ बैठक की है. जिससे की अवैध खनन पर रोक लग सके. नदियों में खनन काम में लगे वाहनों को केवल एक चक्कर खनन लगाने की अनुमति है. अगर वाहन धोखाधड़ी कर दोबारा खनन करते हुए पकड़ा जाता है तो उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
वहीं, जिलाधिकारी ने बतया कि नदियों में खनन कार्य में लगे मजदूरों के स्वास्थ्य और पेयजल सुविधा सहित वेलफेयर से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर वन विकास निगम को निर्देशित किया जा चुका है जल्द ही मजदूरों को सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.