उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के 4 वर्ष पूरे, लालकुआं में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में में विशाल स्वास्थ्य शिविर (lalkuan swasthya shivir) लगाया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर में 6 अन्य विभागों द्वारा भी अपने स्टाल लगाए गए. इस स्वास्थ्य शिविर पर लालकुआं से बीजेपी विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने सवाल उठाए हैं.

Lalkuan
लालकुआं

By

Published : Apr 18, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 3:40 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के 4 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में 18 यानी आज से 22 अप्रैल तक वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के कार्यक्रम तय किए गए हैं. नैनीताल जिले में इसकी शुरुआत नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा से हुई, जहां राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर (lalkuan swasthya shivir) में 6 अन्य विभागों द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए गए. इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी गईं.

इसके अलावा डिजिटल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड और कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य कैंप में आए लोगों का चेकअप किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की. मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट (MLA Dr Mohan Bisht) ने कहा कि कई विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने के लिए यह शिविर तो लगाया गया है. लेकिन इसका व्यापक प्रचार-प्रसार विभागों द्वारा नहीं किया गया है. लिहाजा, उनको ऐसा अंदेशा है कि इसका लाभ कम लोगों को मिल पाएगा, जबकि इसका भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाना था.

लालकुआं में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.

प्रशासन पर सवाल:विधायक मोहन बिष्ट ने इस मेले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर प्रचार-प्रसार व्यापक होता तो सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलता. लेकिन प्रशासन और विभागों ने इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं किया. इसलिए उनको ऐसा लगता है कि इस मेले में लोग कम पहुंचे हैं. साथ ही बिष्ट ने कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग हैं.
पढ़ें-फिर दिखी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की सादगी की झलक, वीडियो वायरल

नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) ने कहा कि यह स्वास्थ्य कैंप कोई पहला स्वास्थ्य कैंप नहीं है. इसके बाद लगातार हेल्थ चेकअप के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण और डिजिटल कार्ड बनाए जाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. सरकार और प्रशासन का उद्देश्य आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है.

बागेश्वर में भी स्वास्थ्य मेला: अमृत महोत्सव के तहत बागेश्वर के नुमाइशखेत मैदान में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके अलावा आधार कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड समेत तमाम प्रमाणपत्र भी बनाए गए. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के सांथ ही स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. मेले में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ कार्ड, आधार कार्ड, डिजिटल हेल्थ कार्ड, नेत्ररोग, दंत रोग आदि की जांच की गई.

इस दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि इस मेले से दूर-दराज से आने वाले लोगों को विभागीय स्टालों के जरिए जानकारी मिली और उन्होंने सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा उठाया.

Last Updated : Apr 18, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details