हल्द्वानी:उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के 4 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में 18 यानी आज से 22 अप्रैल तक वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने के कार्यक्रम तय किए गए हैं. नैनीताल जिले में इसकी शुरुआत नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा से हुई, जहां राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर (lalkuan swasthya shivir) में 6 अन्य विभागों द्वारा भी अपने स्टॉल लगाए गए. इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारियां भी दी गईं.
इसके अलावा डिजिटल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड और कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य कैंप में आए लोगों का चेकअप किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की. मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक डॉ. मोहन बिष्ट (MLA Dr Mohan Bisht) ने कहा कि कई विभागों द्वारा जनता को लाभान्वित करने के लिए यह शिविर तो लगाया गया है. लेकिन इसका व्यापक प्रचार-प्रसार विभागों द्वारा नहीं किया गया है. लिहाजा, उनको ऐसा अंदेशा है कि इसका लाभ कम लोगों को मिल पाएगा, जबकि इसका भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाना था.
प्रशासन पर सवाल:विधायक मोहन बिष्ट ने इस मेले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर प्रचार-प्रसार व्यापक होता तो सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलता. लेकिन प्रशासन और विभागों ने इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार नहीं किया. इसलिए उनको ऐसा लगता है कि इस मेले में लोग कम पहुंचे हैं. साथ ही बिष्ट ने कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग हैं.
पढ़ें-फिर दिखी कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की सादगी की झलक, वीडियो वायरल