हल्द्वानी: शहर में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ जिला प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है. बिना प्राधिकरण के अनुमति के भवन निर्माण पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने करीब 200 भवन स्वामियों का चालान किया है. साथ ही 60 निर्माणाधीन भवन को सील करने की कार्रवाई की है.
जिला विकास प्राधिकरण ने 200 भवन स्वामियों का किया चालान, 60 भवन सील - जिला विकास प्राधिकरण
हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण बिना अनुमति और बिना नक्शा पास किए भवन निर्माण करने वाले पर सख्त नजर आ रहा है. साथ ही नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं जिला विकास प्राधिकरण द्वारा करीब कई व्यवसायिक और आवासीय भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
जिला विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई: सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत पिछले 6 महीनों के भीतर में प्राधिकरण ने बिना अनुमति और बिना नक्शा पास किए भवन निर्माण करने वाले भवन स्वामियों को नोटिस और सील करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि करीब 200 व्यवसायिक और आवासीय भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वहीं 60 भवन को सील करने की कार्रवाई की गई है. जिसकी जिला विकास प्राधिकरण में सुनवाई चल रही है.
पढ़ें-मसूरी सिविल मार्ग को तोड़कर बनाना भूले जिम्मेदार!, मॉल रोड पर शौचालय के लिए भटक रहे पर्यटक
कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी: उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि बिना नक्शा पास किए बगैर भवन निर्माण ना करें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध भवन निर्माण का कारोबार चल रहा है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी बिना नक्शे के व्यवसायिक और आवासीय भवनों का निर्माण हो रहा है. प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अब जिला विकास प्राधिकरण सख्त नजर आ रहा है.