उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्र की टीसी के लिए थाने पहुंचे अभिभावक, स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप - स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ramnagar news
ramnagar news

By

Published : Dec 8, 2020, 8:41 PM IST

रामनगर: कोतवाली में स्कूल प्रबंधन और अभिभावक से जुड़ा एक मामला आया है. जिसमें जहां एक तरफ अभिभावक ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ बच्चे की टीसी ना देने का आरोप लगाया है तो वहीं, स्कूल प्रबंधक ने भी अभिभावक पर स्कूल के अध्यापकों के साथ बदतमीजी का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, सेमलिया गांव निवासी गोपाल सिंह नेगी का बेटा तुषार नेगी सिनाई स्कूल रामनगर में कक्षा 6 का छात्र है. गोपाल सिंह का कहना है कि उनका पुत्र तुषार नेगी का जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई हेतु चयन हुआ है. जिसकी अंतिम तिथि 11.12.2020 तय है. माउंट सिनाई स्कूल रामनगर द्वारा तुषार से पूरी फीस जमा कराई गई है. उसके बाद टीसी देने की कार्रवाई की गई और टीसी देने के एवज में 400 रुपए लिए गए. इसके साथ ही 9 माह की ट्यूशन फीस 15,300 रुपए नगद आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने को भी कहा. उन्होंने भी उन्होंने करा दिए. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की टीसी नहीं दी. स्कूल प्रबंधन उन पर दबाव बना रहा है कि वे बच्चे के स्कूल से निकाले.

पढ़ें-डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी निलंबित, आबकारी विभाग से जुड़ा है मामला

वहीं, स्कूल प्रबंधन ने अभिभावक पर शिक्षकों के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान का कहना है कि गोपाल सिंह ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रामनगर थाने में तहरीर दी है और स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावक पर अध्यापकों से बदतमीजी करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details