रामनगरः डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं. बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. अफसर अस्पतालों का सिर्फ निरीक्षण कर औपचारिकता निभा रहे हैं.
रामनगर में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले डेंगू के दो मरीज रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किए गए थे. वहींआज मरीजों की संख्या 9 हो गई है. साथ ही पांच मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है.