उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में डेंगू का कहर जारी, 5 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा - रामनगर संयुक्त चिकित्सालय समाचार

रामनगर में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले डेंगू के दो मरीज रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किए गए थे. वहीं आज मरीजों की संख्या 9 हो गई है.

रामनगर में डेंगू का कहर जारी

By

Published : Sep 17, 2019, 7:42 PM IST

रामनगरः डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग परेशान हैं. बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है. अफसर अस्पतालों का सिर्फ निरीक्षण कर औपचारिकता निभा रहे हैं.

रामनगर में डेंगू का कहर जारी

रामनगर में डेंगू का डंक धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जहां एक सप्ताह पहले डेंगू के दो मरीज रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किए गए थे. वहींआज मरीजों की संख्या 9 हो गई है. साथ ही पांच मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंःडेंगू के मरीजों को फ्री में बकरी का दूध बांट रहा ये शख्स, जानिए क्या है इसके पीछे मकसद

स्वास्थ्य विभाग ने नगरपालिका रामनगर को निर्देश दिए हैं कि जगह-जगह फॉगिंग की जाए व नालियों में दवाओं का छिड़काव किया जाए. साथ ही घर-घर टीम बनाकर निरीक्षण किया जाए. डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details