उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के कई क्षेत्रो में डेंगू का कहर, डेंगू से मौत के बाद जागा प्रशासन, अभी तक 200 से अधिक मरीज आए सामने - Dengue cases

Haldwani DM Vandana Singh नैनीताल जिले में डेंगू के मरीजों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि विभाग डेंगू पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 11:45 AM IST

हल्द्वानी के कई क्षेत्रो में डेंगू का कहर

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के कई क्षेत्र में डेंगू कहर बरपा रहा है. डेंगू के मरीजों से अस्पताल फुल हो चुके हैं. निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी लूट कर रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने डेंगू को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जनपद में 201 अभी तक डेंगू का मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें तीन दिन पहले एक मरीज की मौत हुई है. डेंगू को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निगम और जिला पंचायत को फॉगिंग और छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है.

डीएम वंदना सिंह
पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू का कहर, अस्पतालों के बाहर लगी मरीजों की लंबी लाइनें

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह-जगह से डेंगू के लार्वा की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र और गौलापार क्षेत्र में डेंगू के अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है कि डेंगू के मरीजों में किसी तरह का कोई भ्रम ना फैलाए. डेंगू के नाम पर मरीज से बेवजह अधिक पैसे नहीं वसूल नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. जहां मरीजों का उचित इलाज किया जा रहा है. वहीं पैथोलॉजी लैब को भी निर्देशित किया गया है कि डेंगू की प्लेटलेट्स रिपोर्ट की जांच ठीक से करें. इसके अलावा निजी अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों के प्लेटलेट्स की रिचेक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है.
पढ़ें-देहरादून में डेंगू के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, कांग्रेस के सर्वे ने नगर निगम को ठहराया दोषी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मरीज आ रहे हैं वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई हो सकती है. डेंगू से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. साथ ही लोगों से घर के आसपास पानी ना जमा होने की अपील की जा रही है. वहीं बीते दिन पहले हल्द्वानी के रेलवे कॉलोनी में एक 35 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हुई है. डेंगू संभावित रेलवे कॉलोनी की साफ सफाई की व्यवस्था के लिए रेलवे को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details