हल्द्वानी: बीते दिनों हुई भारी बरसात के बाद अब डेंगू और संक्रामक बीमारी के मरीज सामने आने लगे हैं. अस्पतालों में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए लगाकर डेंगू की जांच कर रहा है. नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू के 15 मामले सामने आ चुके हैं.
नैनीताल एसीएमओ रश्मि पंत ने कहा कि डेंगू को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है, लेकिन आपदा आने के बाद आपदाग्रस्त इलाकों में जगह-जगह मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे संक्रामक रोगों के बढ़ने पर रोक लगाई जा सके. जिले में कई जगह ऐसी हैं, जिन जगहों में पानी रुका हुआ हो सकता है और उस पानी से रोगों के फैलने की आशंका है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लालकुआं के आसपास कई इलाके ऐसे हैं, जो डेंगू और मलेरिया के लिहाज से काफी संवेदनशील हैं. लिहाजा हर जगह दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. प्रभावित लोगों को दवाइयां भी दी जा रही हैं.