उत्तराखंड

uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बढ़े भागीदारी: सरिता आर्य

By

Published : Feb 19, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:11 AM IST

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं.

uttarakhand
सरिता आर्य

हल्द्वानी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई हैं. वहीं, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में संगठन में मजबूत काम करने वाली महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए.

आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की बढ़े भागीदारी.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को उत्तराखंड प्रभारी बनाए जाने से उत्तराखंड कांग्रेस को काफी मजबूती मिली है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस महिला के अध्यक्ष सुष्मिता देव और उत्तराखंड कांग्रेस महिला की प्रभारी परमिंदर कौर लगातार उत्तराखंड कांग्रेस महिला संगठन के संपर्क में है. जो बेहतर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा टिकटों में भागीदारी हो सकें इसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगी. जिससे कि संगठन में सक्रिय महिलाओं को टिकट मे 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.

पढ़ें:चुनावी रण 2022ः विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएगी BJP, कांग्रेस तैयार कर रही चार्जशीट

सरिता आर्य ने घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घरेलू गैस के लगातार दाम बढ़ रहे हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. ऐसे में अब आम आदमी मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details