रामनगर: सोमवार की देर रात रामनगर में एक नाले से युवक का शव बरामद हुआ है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तो वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंंका जताई है.
पिता ने हत्या का लगाया आरोप:मृतक की पहचान मोनिस अंसारी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के पिता मुख्तार अंसारी ने अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप एक महिला और कुछ लोगों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी. घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
एसएसआई ने दी ये जानकारी:कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी मोनिस अंसारी का शव बीती रात ग्राम तेलीपुरा रोड स्थित एक फ्लैट के समीप नाले में मिलने की सूचना मिली थी. लहूलुहान हालत में मोनिस को उपचार के लिए कुछ लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.