उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रामनगर में नाले में मिला युवक का शव

रामनगर में नाले से एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, मृतक के पिता ने पुलिस से इस मामले में न्याय की गुहार भी लगाई है.

drain
drain

By

Published : Jul 11, 2023, 5:34 PM IST

रामनगर: सोमवार की देर रात रामनगर में एक नाले से युवक का शव बरामद हुआ है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. तो वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंंका जताई है.

पिता ने हत्या का लगाया आरोप:मृतक की पहचान मोनिस अंसारी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक के पिता मुख्तार अंसारी ने अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप एक महिला और कुछ लोगों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी जाएगी. घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.

एसएसआई ने दी ये जानकारी:कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर निवासी मोनिस अंसारी का शव बीती रात ग्राम तेलीपुरा रोड स्थित एक फ्लैट के समीप नाले में मिलने की सूचना मिली थी. लहूलुहान हालत में मोनिस को उपचार के लिए कुछ लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा:उन्होंने बताया कि मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. साथ ही परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 52 साल की महिला की मौत, सात घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details