उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Haldwani latest news

मोटहल्दु के किसान सहकारी भवन के पास हाईवे किनारे खड़ी कार से एक शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान लालकुआं के वार्ड नंबर चार के रहने वाले सतीश जोशी के रूप में हुई है.

dead-body-found-in-car-in-lalkuan
हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला शव

By

Published : Aug 3, 2020, 10:42 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी अंतर्गत मोटहल्दु के किसान सहकारी भवन के पास हाईवे किनारे सोमवार देर रात एक कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान लालकुआं के वार्ड नंबर चार के रहने वाले सतीश जोशी (30) के रूप में हुई है. मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, पुलिस जांच कर रही है.

मृतक का आधार कार्ड.

पढ़ें-कोरोना के चलते हरीश रावत ने लिया खुद ये फैसला, बीजेपी को भी दी सलाह

देर रात 9 बजे लोगों ने हाईवे किनारे कार खड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार की तलाशी ली. जिसमें कार के अंदर से एक शव बरामद हुआ. छानबीन करने पर पुलिस को मृतक का आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान हुई.

पढ़ें-ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाएंगे हरीश रावत, सरकार के कामों का लेंगे जायजा

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक के कान और नाक के पास खून के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details