हल्द्वानी: माता-पिता से मनमुटाव के बाद एक नाबालिग बेटी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया. इस दौरान बेटी को आग से बचाने के लिए मां भी झुलस गई. वहीं, अब दोनों मां बेटी का इलाज हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि आग के कारण लड़की 50% जबकि उसकी मां 30% झुलस गई है.
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल चौकी के अनुसार मंगलवार उधम सिंह नगर के दिनेशपुर वार्ड नंबर 9 निवासी 17 वर्षीय किशोरी की किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से बहस हो गई. इससे आहत किशोरी ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान बेटी को बचाने के चक्कर में मां भी आग से झुलस गई.