उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सपा नेता हाजी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस

रामनगर के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतीक के बैंक अकाउंट से साइबर ठागों द्वारा पैसे निकालने का मामला सामने आया है. पार्टी नेता हाजी मोहम्मद ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की गई है.

cyber crime
साइबर ठगी

By

Published : Nov 16, 2020, 1:54 PM IST

रामनगर: नगर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतीक के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों द्वारा पैसे निकालने का मामला सामने आया है. पार्टी नेता हाजी मोहम्मद ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की गई है.

बता दें कि रविवार को ब्लॉक रोड मोहल्ला खताड़ी निवासी हाजी मोहम्मद अतीक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह किसी से एक पुरानी डिस ली थी. उसको शुरू करने को लेकर कस्टमर केयर पर बात की तो बताया कि ₹30 रुपया चार्ज लगेगा. उस कस्टमर केयर नंबर से बैंक का अकाउंट व पिन नंबर मांगा गया. कुछ देर बाद फोन पर ₹4,900 निकलने का मैसेज आया.

पढ़ें:बदरीधाम में गणेश मंदिर के कपाट बंद, 19 को बंद होंगे भगवान बदरी विशाल के कपाट

कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित नेता हाजी मोहम्मद ने तहरीर दी है. साथ ही हम मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details