हल्द्वानी:धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में जमकर धन वर्षा हुई है. कोरोना काल के बाद दीपावली पर व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है. धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी के बाजारों में जहां भारी भीड़ उमड़ी तो वहीं लोगों ने भी जमकर खरीदारी की है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे पर खुशी है. व्यापारी आज दीपावली को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं.
धनतेरस पर हल्द्वानी के बाजार में 280 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से दीपावली में सन्नाटे से व्यापारी परेशान थे. इस बार व्यापारियों को कारोबार की उम्मीद थी. व्यापारी भी कारोबार की उम्मीद के हिसाब से सामान भी ग्राहकों के लिए लाए थे. ग्राहकों का उत्साह महंगाई पर भारी दिखाई दिया. सबसे अधिक धन वर्षा ज्वेलरी बाजार, बर्तन बाजार, ऑटो, कपड़ों के शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर हुई है. आइए आपको बताते हैं बाजार के किस वर्ग पर कितना पैसा बरसा है.