उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज बहाव में महिला को फोटोग्राफी और वीडियो शूट करना पड़ा भारी, मौत

Haldwani Women Video Shoot उत्तराखंड में अभी भी नदी नाले का पानी कम नहीं हुआ है, लेकिन लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. हल्द्वानी में रिश्तेदारी में आई एक महिला को नहर के तेज बहाव में बह गई. जिसका शव बरामद कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 7:05 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम क्षेत्र में एक महिला गौला नदी के पास सिंचाई नहर के तेज बहाव में बह गई. महिला की नदी में बहने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया. टीम ने महिला का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया. बताया जा रहा है कि महिला फिरोजाबाद की रहने वाली है, जो काठगोदाम स्थित अपने किसी रिश्तेदारी में आई थी. महिला नहर किनारे फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर रही थी, इस दौरान वह नदी में बह गई.

महिला को वीडियो शूट कराना पड़ा भारी:बताया जा रहा है कि महिला काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर में फोटोग्राफी और वीडियो शूट करने के लिए पानी में उतरी. इसी दौरान पानी का तेज बहाव महिला को बहा ले गया. महिला को पानी के तेज बहाव में बहता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-सेल्फी लेने के चक्कर में मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, देखें रेस्क्यू वीडियो

महिला की एक साल पहले हुई थी शादी:सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची.महिला की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन काफी देर बाद महिला का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शीशमहल के पास मिला. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार महिला का नाम शिवानी है जो फिरोजाबाद की रहने वाली है. महिला की एक साल पहले ही शादी हुई थी और एक बच्चा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details