उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज बस की चपेट में आई स्कूटी, LIC में कार्यरत महिला की मौत - हल्द्वानी में एक्सीडेंट

Haldwani Road Accident हल्द्वानी में एक महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी में सवार होकर टाइल्स खरीदने जा रही थी. तभी वो स्कूटी से गिर गई और पीछे से आ रही यूपी रोडवेज बस की चपेट में आ गई. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.

Kotwali Police Haldwani
कोतवाली पुलिस हल्द्वानी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 5:03 PM IST

हल्द्वानीः कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित है. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, चांदमारी काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली ज्योति जंतवाल पत्नी राजेंद्र जंतवाल (उम्र 45 वर्ष) रविवार को अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित एक टाइल्स की दुकान में टाइल्स लेने जा रहे थी, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वो स्कूटी से नीचे गिर गई. तभी पीछे से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस आ गई. जिसकी चपेट में आकर ज्योति की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःयूपी से दो किलो अफीम लेकर पहुंचा किच्छा, पुलिस ने पकड़कर जेल पहुंचाया

बताया जा रहा है कि ज्योति जंतवाल एलआईसी हल्द्वानी में काम करती थी. उनके पति राजेंद्र सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं. उनका बड़ा बेटा नेवी में कार्यरत है. जबकि, छोटे बेटे के साथ वो स्कूटी से टाइल्स खरीदने जा रही थी. तभी उसके साथ यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही एलआईसी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां उनके परिवार को ढांढस बंधाया.

वहीं, महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद चालक मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया था. वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली विजय मेहता का कहना है कि चालक और बस को हिरासत में ले लिया गया है. अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details