हल्द्वानीः कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी चला रहा बेटा सुरक्षित है. हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, चांदमारी काठगोदाम भूमिया मंदिर के पास रहने वाली ज्योति जंतवाल पत्नी राजेंद्र जंतवाल (उम्र 45 वर्ष) रविवार को अपने बेटे के साथ रामपुर रोड स्थित एक टाइल्स की दुकान में टाइल्स लेने जा रहे थी, लेकिन सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वो स्कूटी से नीचे गिर गई. तभी पीछे से उत्तर प्रदेश रोडवेज बस आ गई. जिसकी चपेट में आकर ज्योति की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःयूपी से दो किलो अफीम लेकर पहुंचा किच्छा, पुलिस ने पकड़कर जेल पहुंचाया