उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत - हल्द्वानी की ताजा खबरें

road accident on Kathgodam Nainital road हल्द्वानी के काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. दरअसल भुजिया घाट टूटा पहाड़ के पास स्कूटी की सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई है. जिससे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 5:00 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम नैनीताल मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. दोनों युवक काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढुंगा के रहने वाले हैं. घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि काठगोदाम के दमुआ दूंगा निवासी दो दोस्त यश बिष्ट और सुमंत जोशी स्कूटी से नैनीताल मार्ग पर जोलीकोर्ट की तरफ जा रहे थे, तभी बैंड पर नैनीताल की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी स्कूटी टकरा गई. जिससे दोनों युवक पिकअप वाहन के अंदर फंस गए. घटना के बाद युवकों को वाहन से बाहर निकाला गया, लेकिन मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं. दोनों मृतक आपस में गहरे दोस्त और पड़ोसी थे. दोनों की उम्र 22 साल के आसपास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस ने खुशियों से भरी मां की झोली, मासूम को बचाया, अपहरणकर्ता पति-पत्नी को दबोचा

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि काठगोदाम नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भुजिया घाट टूटा पहाड़ के पास स्कूटी सामने से आ रही थी, तभी वह पिकअप वाहन से जा टकराई. जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, पौने तीन लाख की स्मैक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details