हल्द्वानी:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी बीती देर रात बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में हरीश रावत और चालक घायल हो गए. जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसे में हरीश रावत की फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ. जैसे ही कांग्रेसजनों को हरीश रावत की गाड़ी के हादसे की सूचना मिली वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े. वहीं, हरीश रावत के एक्सीडेंट की खबर सुन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको फोन पर कुशलक्षेम जानी.
फॉर्च्यूनर वाहन से काशीपुर जा रहे थे हरदा:बताया जा रहा है कि बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. जिसके बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर वाहन से हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे थे. बाजपुर से गुजरते समय अचानक उनका वाहन सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराया. हादसे में हरीश रावत और चालक को हल्की चोटें आईं,जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें-रुड़की किसान सम्मान यात्रा: ट्रैक्टर पर सवार हुए हरदा, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम