हल्द्वानी:शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का कहना है पति की प्रेमिका ने भी उसके साथ गाली गलौज करते हुए तलाब देने का दबाव बनाया है. महिला ने अपने पति से खुद की जान का खतरा बताया है.
महिला ने नेवी अफसर पति पर लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी की रहने वाली महिला ने अपने मर्चेंट नेवी अफसर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि पति का महिला अधिकारी के साथ अवैध संबंध है. साथ ही पति ससुराल वालों के साथ मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करता है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 27, 2023, 8:10 PM IST
पुलिस के मुताबिक, सुरभि कॉलोनी मुखानी निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में राजाजी पुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी हिमांशु के साथ हुई थी. हिमांशु मर्चेंट नेवी में एमएमएसआई में सेकेंड अफसर है. महिला ने पुलिस को तहररी देते हुए बताया कि उसका पति के मर्चेंट नेवी में काम करने वाली एक महिला अधिकारी (निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश) के साथ अवैध संबंध है. आरोप है कि पति और ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने और कार की मांग कर रहे हैं. उसका पति हिमांशु फोन पर गाली-गलौज करते हुए तलाक मांगता है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि महिला अफसर ने भी फोन पर उसको धमकाते हुए गाली गलौज की और तलाक देने के लिए दबाव बनाया है.
ये भी पढ़ें:Watch: मायके वालों ने बेटी के ससुराल में मचाया तांडव! जमकर की मारपीट
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि 23 मार्च 2023 को हिमांशु भारत पहुंचा, लेकिन झूठ बोल दिया कि वह आया ही नहीं है. इसी साल 11 अप्रैल को हल्द्वानी आकर जबरदस्ती उसकी कार ले गया. अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति और उसकी प्रेमिका उसको कभी भी मरवा सकते हैं. फिलहाल पीड़ित महिला के तहरीर पर मुखानी पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी राकेश बोर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.