उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में पैथोलॉजी लैब में छापेमारी, प्रभारी मंत्री ने निजी अस्पतालों को फटकारा

हल्द्वानी में प्रशासन ने निजी लैब के खिलाफ कार्रवाई की है. आरोप है कि लैब संचालक RT-PCR टेस्ट के नाम पर वसूली कर रहे थे. उधर, कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने निजी अस्पताल संचालकों को जमकर फटकार लगाई है.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News

By

Published : May 11, 2021, 10:25 PM IST

हल्द्वानी:शहर में कई निजी लैब द्वारा आरटी पीसीआर टेस्ट के नाम पर मरीजों से मनमाने दाम वसूले की शिकायत के बाद जिला प्रशासन और एसओजी की टीम ने कार्रवाई की है. हल्द्वानी के पैथ काइंड पैथोलॉजी लैब पर छापामारी की, जहां ₹700 में होने वाली पीसीआर टेस्ट को ₹1000 से लेकर 1400 में किए जा रहे थे. पूरे मामले में जिला प्रशासन पैथोलॉजी लैब के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा है.

निजी लैब के खिलाफ कार्रवाई.

नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र ने बताया कि मरीज के शिकायत के बाद पैथोलॉजी लैब पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की गई तो सत्यता पाई गई है, जिसमें कोविड- मरीजों की RT-PCR टेस्ट सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ₹700 के जगह पर ₹1000 से लेकर ₹1400 तक दिए जा रहे थे. नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मुखानी स्थिति मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई

नायाब तहसीलदार ने बताया कि देर रात मुखानी स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई. जहां, बिना बिल के रेमडेसिविर के इंजेक्शन बिक्री करते हुए एक मेडिकल संचालक पाया गया, जिसके खिलाफ ड्रग्स विभाग और जिला प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्कृति जिलाधिकारी को भेजी गई है.

पढ़ें- CM तीरथ की उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल बैठक, कोरोना की लड़ाई को लेकर मांगा सहयोग

कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत का चढ़ा पारा

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में कोविड-19 प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन के अलावा निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक की. इस दौरान निजी अस्पतालों की मनमानी और मरीजों के साथ की जा रही लूट खसोट पर मंत्री बंशीधर भगत का पारा चढ़ गया. बैठक में निजी अस्पताल संचालकों की जमकर क्लास लगाई.

निजी अस्पताल संचालकों को भगत की फटकार.

सुशीला तिवारी अस्पताल में 25 की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की मरने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में 25 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है, जबकि आज 29 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे है.

अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. 437 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 180 की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 80 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details