हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज 29 नवंबर पांचवां दिन है. शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. नगर निगम हल्द्वानी के मेयर के रवैया पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए नाराज पार्षद रोहित और उनके साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आज नैनीताल रोड पर जाम लगाकर शव यात्रा निकाली.
उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उसी को लेकर आज उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की मांगों का समर्थन किया और मेयर की शव यात्रा निकाल पिंडदान भी किया. पार्षद रोहित ने आरोप लगाया स्वच्छता कर्मियों की किसी भी मांग को मानने के लिए मेयर तैयार नहीं है. लिहाजा, जब कोई मर जाता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलनी चाहिए. इसलिए उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी की मेयर की शव यात्रा निकालकर उनकी आत्मा को शांति मिलने के लिए कामना की है.