उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DRDO कोविड अस्पताल में 12 कोरोना मरीज भर्ती, बच्चों के लिए बना विशेष वार्ड - हल्द्वानी के DRDO कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज

नैनीताल जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या (Corona increased in Nainital) के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डीआरडीओ में वर्तमान समय में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा तीसरी लहर के मद्देनजर डीआरडीओ अस्पताल को पूरी तरह से एक्टिव किया जा रहा है, जहां बच्चों के लिए अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं.

DRDO covid Hospital
DRDO कोविड अस्पताल

By

Published : Jan 10, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 10:05 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. इसी क्रम में नैनीताल जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या (Corona increased in Nainital) के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग प्रक्रिया को बढ़ाते हुए कई टीमें गठित की हैं जो भीड़ भाड़ वाली जगहों पर टेस्टिंग कर रही हैं. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल के डीआरडीओ में वर्तमान समय में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा तीसरी लहर के मद्देनजर डीआरडीओ अस्पताल को पूरी तरह से एक्टिव किया जा रहा है. यहां बच्चों के लिए अतिरिक्त वार्ड तैयार किए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल जनपद भागीरथी जोशी का कहना है कि रविवार को नैनीताल जनपद में 193 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि अभी भी 1200 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. नैनीताल जनपद में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 965 पहुंच गई है. अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं जिनमें हल्के कोरोना के लक्षण हैं जिनको होम आइसोलेशन किया गया है.

बच्चों के लिए बना विशेष वार्ड.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेशन मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है. इसके अलावा जिन मरीजों की हालत में सुधार नहीं हो रहा है उनको एंबुलेंस के माध्यम से कोविड-19 अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल के डीआरडीओ में वर्तमान समय में 12 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि डीआरडीओ अस्पताल में 60 आईसीयू वार्ड तैयार किए गए हैं, जो बच्चों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 कोविड बेड तैयार गए हैं, जहां केवल संक्रमित मरीजों के अन्य बीमारियों के आवश्यक ऑपरेशन किए जाएंगे.

पढ़ें:उत्तराखंड में निजी स्कूल के 55 छात्र पॉजिटिव, होम आइसोलेट किए गए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. ऑक्सीजन प्रबंधन को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके अलावा कंसंट्रेटर, जंबो सिलेंडर की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. विदेशों से आने वाले लोगों की फोन कॉल के माध्यम से निगरानी की जा रही है. जिनकी सैंपलिंग के साथ-साथ 8 दिनों तक निगरानी भी की जा रही है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details