रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाथी महावतों एवं स्क्वायड डॉग सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की छुट्टी पर पाबंदी लगा दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा निर्देशों के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. वर्तमान में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 16 पालतू हाथी हैं, जिसका कॉर्बेट में गश्त के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. कॉर्बेट में चार डॉग स्क्वायड भी हैं, जो लगातार बॉर्डर पर निगरानी करते हैं.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जो पालतू जानवर हैं, उनका मानव के साथ ज्यादा दखल ना हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है. मानव से जानवरों में कोरोना संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं.
पढ़ें: कोविड कर्फ्यू सख्ती से लागू कराने के लिए खुद एसएसपी ने संभाला मोर्चा