उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल जिम कॉर्बेट की सैर कर सकते हैं PM मोदी, प्रशासन ने पार्क में नाइट स्टे किया बंद - वन्य जीवन

कल जिम कॉर्बेट की सैर कर सकते हैं PM मोदी, प्रशासन ने पार्क में नाइट स्टे किया बंद

नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 13, 2019, 5:32 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट पार्क में आज रात नाइट स्टे और कल वेलेंटाइन डे पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो प्लान कैंसिल कीजिए. दरअसल, पीएम मोदी के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने दो दिनों के लिए ढिकाला जोन में पर्यटकों के भ्रमण और रात्रि विश्राम पर पूरी तरह से रोक लगाई है.


सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी कार्बेट में रात्रि विश्राम और ग्लोबल टाइगर फाउंडेशन की बैठक में भाग ले सकते हैं. सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर एंट्री बैन करने के साथ कॉर्बेट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी बंद की है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवभूमि में हुंकार भरने जा रहे हैं. पीएम मोदी 14 फरवरी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में आयोजित रैली में भाग लेने पहुंच रहे हैं. जहां पर मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही इस दौरान पीएम उत्तराखंड सरकार के सहकारिता विभाग की 3400 करोड़ रुपये की योजना किसानों को समर्पित करेंगे. मोदी कोटद्वार की ओर पर्यटकों के भ्रमण के लिए बनाया गया नये गेट का भी उद्धघाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details