उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे CM धामी को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने हिरासत में लिया - CM Dhami reached Haldwani

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के हल्द्वानी पहुंचने पर कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल की योजनाएं लंबित पड़ी हैं. लेकिन मुख्यमंत्री केवल बैठक कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

Haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Jun 2, 2022, 2:09 PM IST

हल्द्वानी: सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज हल्द्वानी पहुंचे हैं. गौलापार स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होनी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यालय भी जाने का कार्यक्रम है. लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचते ही कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया है.

युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यकाल की गौलापर आईएसबीटी सहित कई योजनाएं अभी भी लंबित पड़ी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री योजना को धरातल पर लाने के बजाय अधिकारियों के साथ केवल बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताने की सूचना पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पहुंची. पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पढ़ें- CM धामी ने किया डॉ नित्यानंद हिमालयी शोध केंद्र का लोकार्पण, मिलेंगे पर्वतराज के हर राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details